Kafan Premchand Pdf Download | कफन प्रेमचंद – GetinHindi

अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
हमारे साथ जुड़ कर पैसा कमाने के लिए व्हाट्सप्प पर जुड़े Join Now
रोचक जानकारी और हमारे साथ पैसा कमाने के लिए ुड़ेे Join Now

Kafan Premchand Pdf Download – प्रेमचंद की अनेकों रचनाओं में कफन को कालजई रचना के रूप में याद रखा जाता है। Kafan PDF in Hindi मुंशी प्रेमचंद के द्वारा लिखी एक ऐसी कहानी है जिस पर वक्त की धूल नहीं जम सकती है। आज भी कफ़न की कहानी को सुनकर ऐसा लगता है जैसे हमारे आस पास ऐसी घटनाएं गुजरती है।

kafan premchand pdf download

1936 में मुंशी प्रेमचंद जी के द्वारा कफन नाम की एक शॉर्ट स्टोरी पब्लिश की गई थी। आज इस बात को कोई साल बीत चुके है मगर इसके बाद भी यह कहानी लोगों के दिल में इस प्रकार चुभती है जैसे उस समय चुभती होगी। इस वजह से अगर आप कफन की कहानी (Kafan Premchand PDF Download) सुनना या पढ़ना चाहते हैं तो आज का लेख आपके लिए लिखा गया है।

Kafan Premchand PDF Download in Hindi

Kafan PDF in Hindi एक छोटी सी कहानी है जो देश के कुछ गरीब लोगों के जीवन यापन को दिखाती है। इस कहानी का सारांश सुनने वाले व्यक्ति के मन पर निर्भर करता है। किसी के लिए कफन की कहानी गरीबों की दिनचर्या है तो किसी के लिए कफन की कहानी एक मोटिवेशनल स्टोरी।

आप कफन के किरदार घीसू और माधव को कितना प्यार देते हैं उनसे आपके सोच पर निर्भर करता है। यह दोनों बाप बेटे पूरी जिंदगी कोई काम नहीं करते उल्टा जब घिसू की पत्नी मर जाती है तो उसके लाश का इस्तेमाल अय्याशी करने के लिए करते है।

Name of BookKafan
Published Year1936
AuthorMunshi Premchand
LanguageHindi
Pages Not Known

Download Kafan Premchand PDF in Hindi

प्रेमचंद की किताब कफन हर विद्यार्थी को पढ़ना चाहिए। सही समय पर अपना कार्य न करने वाले लोगों की दशा इस किताब में बताई गई है। कफन की कहानी के दो किरदार घीसू और माधव बाप बेटे हैं और वे दोनों अपने काम से पीछा छुड़ा ते रहते है।

दोनों ही एक नंबर के आलसी है और काम करने के लिए तैयार नहीं होते जब परिस्थिति बहुत खराब हो जाती तब काम करने के लिए तैयार होते। आपको जानकर आश्चर्य होगा मगर भारत में आज भी बहुत बड़ा तबका ऐसा है जो अपनी हरकतों की वजह से भीषण गरीबी में दबा हुआ है।

घीसू और माधव आपको भारत की ऐसी ही गरीबी का एहसास कराते हैं जहां वे दोनों ऐयाशियों में डूबे रहते हैं मगर काम करके अपने घर की जरूरतों को पूरा करना जरूरी नहीं समझते है। इसके अलावा यह कहानी आपको मानव समाज का एक ऐसा रूप दिखाएगी जहां आप इंसान के स्वार्थ को देख कर चौंक जाएंगे। हर इंसान को एक बार यह कहानी पढ़नी चाहिए जिससे वह इंसान भारतीय समाज की स्वार्थ भावना को अच्छे से समझ सके।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको Kafan Premchand PDF in Hindi के बारे में सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया है। इसके अलावा आपको Kafan PDF Download से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी बताई है अगर हमारे द्वारा साझा जानकारियों को पढ़ने के बाद आप Kafan Premchand Pdf Download के बारे में अच्छे से समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूलें।

अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
हमारे साथ जुड़ कर पैसा कमाने के लिए व्हाट्सप्प पर जुड़े Join Now
लैटस्ट खबर और रोचक जानकारी के लिए टेलग्रैम पर जुड़े Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *