भारतीय रेलवे की 1 दिन की कमाई कितनी है? | Railway Ek Din Me Kitna Kamata Hai

Railway ek din me kitna kamata hai
अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
हमारे साथ जुड़ कर पैसा कमाने के लिए व्हाट्सप्प पर जुड़े Join Now
रोचक जानकारी और हमारे साथ पैसा कमाने के लिए ुड़ेे Join Now

Railway Ek Din Me Kitna Kamata Hai – भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा यातायात नेटवर्क है जो प्रतिदिन करीब 250 करोड़ यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य करती है। अब प्रश्न यह है कि भारतीय रेलवे 1 दिन में कितनी कमाई करती है? वैसे तो रेलवे की कमाई का कोई फिक्स डाटा तो नहीं है क्योंकि रेलवे की कमाई रोज घटती या बढ़ती रहती है।

यदि आप भी भारतीय रेल के विषय में और भी चीजें जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी है। इस लेख को पढ़ने के बाद आप यह जान पाएंगे कि भारतीय रेलवे के मुख्य कमाई के स्रोत क्या है एवं कैसे भारतीय रेलवे कमाई करती है।

भारतीय रेलवे की 1 दिन की कमाई कितनी है? | Bhartiya Railway Ek Din Me Kitna Kamati Hai 2023

आइए आपको बता दे 1 दिन में आखिर कितनी कमाई कर पाती है भारतीय रेलवे। आंकड़ों के अनुसार भारतीय रेलवे 1 दिन में लगभग 150 करोड़ की कमाई करती है जो एक महीना में 4500 करोड़ तथा 1 वर्ष में 54000 करोड़ का कमाई करती है। 

भारतीय रेलवे के मुख्य कमाई उस टिकट से होती है जो आप यात्रा के दौरान खरीदते हैं। ना केवल टिकट से बल्कि जब भी कोई बिजनेसमैन अपने सामान के आवागमन के लिए माल गाड़ियों का प्रयोग करते हैं तो उससे भी भारतीय रेल को अच्छा मुनाफा होता है। प्रति वर्ष भारतीय रेल 54000 करोड़ से अधिक की कमाई करती है। 

रेलवे के कमाई करने के तरीके 2023

आज के समय में रेलवे केवल अपने आवागमन से पैसा नहीं कमाता है बल्कि पैसा कमाने के अन्य तरीके भी ईजाद कर चुका है। रेलवे की कमाई को समझने के लिए आपको उन सभी कमियों के बारे में पता होना चाहिए जिन्हें नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

भारतीय रेलवे की कमाई का मुख्य स्त्रोत : माल गाड़ी

 भारतीय रेलवे एक ऐसा साधन है जिसके जरिए लोग अपने रोजगार के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य में आवागमन करते हैं जिससे लोगों के सपने साकार होते हैं। रेलवे कुछ वर्षों से जबरदस्त प्रगति कर रहा है। 

भारतीय रेलवे की कमाई के अनेकों स्रोत है जिसमें माल ढुलाई एवं यात्री परिवहन मुख्य है। भारतीय रेलवे को 63 % राजस्व माल ढुलाई से,  25% यात्री परिवहन से, 5% कैटरिंग से, 3% पार्सल से एवं 2% विज्ञापन से प्राप्त होता है।  रेलवे को सबसे ज्यादा राजस्व की प्राप्ति माल गाड़ियों द्वारा बुक किए हुए माल को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने पर होता है। 

माल गाड़ियां बुक किए हुए माल जैसे कोयला, सीमेंट, उर्वरक एवं खदान्न जैसे पदार्थों को गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य करती है जिससे रेलवे को भारी रकम की कमाई होती है। चूंकि रेलवे जितना कमाती है कहीं उससे ज्यादा खर्च कर देती है। रेलवे को घाटा में रहने का मुख्य कारण यही है।

भारतीय रेलवे की कमाई का दूसरा मुख्य स्रोत : यात्री गाड़ियां

रेलवे की कमाई का दूसरा क्षेत्र यात्री गाड़ियां है। भारत में कुल 8338 रेलवे स्टेशन है जहां रेलवे यात्रा टिकट बेचकर अपनी कमाई करती है। अगर बात की जाए भारत में कमाई करने वाले सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों की तो नई दिल्ली पहले नंबर पर आता है जहां से रेलवे को प्रतिवर्ष लगभग 2400 करोड़ की कमाई होती है। 

वही हावड़ा रेलवे स्टेशन दूसरे स्थान पर आता है जहां रेलवे को प्रतिवर्ष 1330 करोड़ की कमाई होती है तथा चेन्नई का स्थान तीसरे नंबर पर है जहां से रेलवे को 940 करोड रुपए प्रतिवर्ष कमाई होती है।

क्या स्क्रैप बेचकर भी भारतीय रेलवे करती है कमाई

भारतीय रेलवे स्क्रैप यानी कबाड़ बेचकर भी कमाई करती है। रेलवे को स्क्रैप पुराने ट्रैक, पुराने रेल लाइन, पुराने स्ट्रक्चर, पुराने लोको एवम पुराने वैगनो यादी से प्राप्त होते हैं। जिसे बेचकर रेलवे अपनी आमदनी में इजाफा करती है। स्क्रैप का नीलामी करना रेलवे की कमाई का एक सुगम साधन बन गया है। 

भारतीय रेलवे यात्रियों के वैसे समान जो साथ में लेकर यात्रा नहीं कर सकते हैं गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य करती है और इसके एवज में किराया लेकर अपनी आमदनी करती है। कम समान के लिए यात्री गाड़ियों में ही पार्सल वैन की व्यवस्था होती है। यदि समान अधिक मात्रा में हो तो इसके लिए अलग से वैगन या पूरी रैक की व्यवस्था की जाती है।

फिल्मों से भी कमाती हैं भारतीय रेलवे

आपको बता दें बॉलीवुड फिल्मों में कई ऐसे सीन की शूटिंग की जाती है जिनमें सचमुच की ट्रेन का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे यदि आपने चेन्नई एक्सप्रेस मूवी देखी है तो इस मूवी की स्टार्टिंग है ट्रेन से हुई है।

ठीक इसी प्रकार से बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में है  जिनमें भारतीय रेलवे में शूटिंग की गई है। इन सभी शूटिंग के बदले भारतीय रेलवे फिल्म के प्रड्यूसर से चार्ज लेती है और यह भी भारतीय रेलवे के कमाई का एक अच्छा स्रोत है।

भारतीय रेलवे में कैटरिंग की व्यवस्था

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर एवं लंबी दूरी की गाड़ियों में केटरिंग की सुविधा प्रदान की है जहां से आप खानपान की वस्तुएं खरीद सकते हैं। रेलवे की कमाई में 5% योगदान कैटरिंग व्यवस्था की है। 

रेलवे में कैटरिंग व्यवस्था आईआरसीटीसी के आधीन है जो भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी है। विज्ञापन एवं पार्किंग भी भारतीय रेलवे का कमाई का एक जरिया है। भारतीय रेलवे समय-समय पर विज्ञापन एवं पार्किंग से संबंधित निविदा की मांग करती है और मांगे गए निविदा पर नीलामी होती है जिससे रेलवे की आमदनी में बढ़ोतरी होती है।

समुदायिक भवन और होटल से कैसे करती है भारतीय रेलवे कमाई

भारतीय रेलवे के पास विभिन्न जगहों पर अनेकों होटल एवं सामुदायिक भवन हैं जिसको भाड़े पर देकर रेलवे अपनी कमाई में इजाफा करती है। इसके अलावा रेलवे अपनी भूमि या कई तरह के स्टाल भी किराए पर देकर राजस्व की प्राप्ति करती है। इस तरह रेलवे की कमाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

भारतीय रेलवे फायदे में है या नुकसान में

आपको बता दें भारतीय रेलवे 1 दिन में लगभग 150 करोड़ की कमाई कर पाती है एवं 1 वर्ष में 54000 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पूरा करता है भारतीय रेलवे। भारतीय रेलवे की कमाई प्रतिवर्ष स्थिर नहीं होती है इसलिए भारतीय रेल फायदे में है या मुनाफे में इस बात का निष्कर्ष निकाल पाना मुश्किल है।

इतनी कमाई के बाद भी भारतीय रेल नुकसान में चल रही है। ऐसा नहीं है कि इस नुकसान के कारण भारतीय रेल किसी भी प्रकार से सुविधाओं को आप तक पहुंचाने में असमर्थ है। यदि हम बात करें बीते वर्ष 2022 की तो उस वक्त भारतीय रेलवे ने बहुत अच्छी कमाई की थी।

निष्कर्ष

आज की हमारी इस लेख में हमने आपको भारतीय रेलवे की 1 दिन की कमाई कितनी है (Bhartiya Railway Ek Din Me Kitna Paisa Kamati Hai) से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां सरल शब्दों में देने का प्रयास किया है। हम आशा करते हैं इस लेख को अंत तक पढ़ने के बाद आप यह समझ पाए होंगे कि भारतीय रेल की कमाई के मुख्य स्रोत एवं कमाई के तरीके क्या है।

यदि आपको हमारी द्वारा प्रस्तुत किया गया या लेख पसंद आया हो तो हम आपसे निवेदन करते हैं कि इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ साझा करें ताकि वह भी भारतीय रेलवे से जुड़ी सभी प्रकार की सूचनाओं को जान सके।

अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
हमारे साथ जुड़ कर पैसा कमाने के लिए व्हाट्सप्प पर जुड़े Join Now
लैटस्ट खबर और रोचक जानकारी के लिए टेलग्रैम पर जुड़े Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *