Rajasthan RPSC Senior Teacher Grade II TGT Teacher Recruitment 2024

Rajasthan RPSC Senior Teacher Grade II TGT Teacher Recruitment 2024 Apply Online for 2129 Post

अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
हमारे साथ जुड़ कर पैसा कमाने के लिए व्हाट्सप्प पर जुड़े Join Now
रोचक जानकारी और हमारे साथ पैसा कमाने के लिए ुड़ेे Join Now

Rajasthan RPSC Senior Teacher Grade II TGT Teacher Recruitment 2024 – राजस्थान में सीनियर टीचर के पद पर भर्ती निकली है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसके मुताबिक ग्रेड 2 टीचर के पद पर 2100 से अधिक भर्ती ली जाएगी। इसके जरिए अलग-अलग विषय में शिक्षक की पद की भर्ती होने वाली है अगर आप राजस्थान के नागरिक हैं और ग्रेड 2 शिक्षक के रूप में अलग-अलग विषय स्कूल में पढ़ना चाहते हैं तो नीचे बताए कुछ निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके अलावा आपको बता दे आपकी नौकरी राजस्थान के सरकारी स्कूल में लगने वाली है और आपका जॉब लोकेशन हमेशा राजस्थान रहने वाला है। इस नौकरी के लिए आपको कौन-कौन सी पात्रता और शिक्षक योग्यता को पूरा करना चाहिए उसे नीचे सरल शब्दों में समझे। 

Rajasthan RPSC Senior Teacher Grade II TGT Teacher Recruitment 2024Overview

Name of PostRajasthan RPSC Senior Teacher Grade II TGT Teacher Recruitment 2024
EligibilityB.Ed or D.El.Ed and Graduation
Selection ProcessWritten Exam
Apply ProcessOnline
Job LocationRajasthan
SalaryRs. 27,000 to Rs. 30,000
CountryIndia
Year2024

Vacancy Details for Rajasthan RPSC Senior Teacher Grade II TGT Teacher Recruitment

आपको बता दें कि भर्ती राजस्थान के नॉन TSP एरिया और TSP एरिया के लिए हो रही है। दोनों ही क्षेत्र में टीचर की नौकरी पाने के लिए B.eD और D.El.Ed में से किसी एक की डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा आपके पास किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

  • Vacancy for RPSC Senior Teacher Non TSP Area – 1727 Posts
  • Vacancy for Senior Teacher II TSP Area – 402 Posts 

Subject Teacher Details 

Name of Subjects For TSP Area For Non TSP Area 
Hindi 15 273 
English 85 242 
Sanskrit 33276 
Maths 155539
Science 89261 
Social Science 18 70
Punjabi 0064
Urdu 07 02

Eligibility Criteria for Rajasthan RPSC Senior Teacher Grade II TGT Teacher Recruitment

अगर आप राजस्थान में टीचर के पद पर नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको कुछ आवश्यक शिक्षण योग्यता और पात्रता के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –

  • आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए जो किसी भी यूनिवर्सिटी से और किसी भी स्ट्रीम से हो सकता है। 
  • आवेदक के पास B.Ed और D.El.Ed में से कोई एक डिग्री होनी चाहिए।
  • Level I के प्राइमरी टीचर के रूप में नौकरी पाने के लिए REET Level I Exam 2021 की या 2024 की पास करनी होगी।
  • इसके अलावा Upper Primary Teacher Level II पर नौकरी पाने के लिए REET 2024 की परीक्षा पास करनी होगी।
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।  

Age Limit for Rajasthan RPSC Senior Teacher Grade II TGT Teacher Recruitment

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन से टीचर की नौकरी पाने के लिए कुछ उम्र सीमा निर्धारित की गई है जिसके अनुसार ही आप आवेदन कर सकते हैं – 

  • इस नौकरी के लिए आवेदन करने की न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष रखी गई है। 
  • एससी एसटी वर्ग के लोगों को आवेदन में 5 वर्ष का एज रिलैक्सेशन दिया जाएगा और ओबीसी वर्ग के लोगों को आवेदन में 3 वर्ष का एज रिलैक्सेशन दिया जाएगा। 

Application Fees for Rajasthan RPSC Senior Teacher Grade II TGT Teacher Recruitment

अगर आप इस नौकरी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कुछ आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा – 

  • UR / EWS/ Other State – Rs. 600
  • SC/ ST/ OBC – Rs. 400
  • Form Correction Charge – Rs. 500
  • Payment Mode – Any Online Method 

Important Dates for Rajasthan RPSC Senior Teacher Grade II TGT Teacher Recruitment

अगर आप राजस्थान में टीचर की नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको कुछ आवश्यक तिथि के बारे में भी मालूम होना चाहिए – 

  • Application Start Date – 26th December 2024
  • Last Date to Apply Online – 24th January 2025
  • Form Correction Date – After 24th January 2025
  • Exam Date – To be informed 

How to Apply Online for Rajasthan RPSC Senior Teacher Grade II TGT Teacher Recruitment

अगर आप राजस्थान में टीचर की नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी पूरी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है – 

  • सबसे पहले Rajasthan Single Sign On की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अपना अकाउंट बनाकर यहां साइन इन करना होगा। 
  • इसके बाद राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन की एक आधिकारिक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। 
  • वहां आपको अपना अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद एक आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होगा। 
  • इसके बाद आपको शुल्क का भुगतान करना होगा और आवेदन के पीडीएफ प्रारूप को डाउनलोड करके रखना होगा। 
  • किस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा और दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर परीक्षा की जानकारी दे दी जाएगी। 

Selection Process for Rajasthan RPSC Senior Teacher Grade II TGT Teacher Recruitment

राजस्थान में सीनियर टीचर के पद पर नौकरी पाने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा से होता है। इसके लिए आपको सबसे पहले REET की परीक्षा पास करनी होती है, उसके आधार पर आप राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन की टीजीटी परीक्षा में बैठ पाएंगे। इसके बाद आपको यह परीक्षा पास करनी होगी 300 अंक की परीक्षा होगी इसके लिए आपको 150 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा को पास करने के बाद एक कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी और जितने भी लोग कट ऑफ को पार करेंगे उनका सिलेक्शन किया जाएगा। इस परीक्षा की तैयारी के लिए आप गूगल से प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करके प्रैक्टिस कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

आज इस लेख में Rajasthan RPSC Senior Teacher Grade II TGT Teacher Recruitment के बारे में पूरी जानकारी दी है जिसे पढ़कर आप समझ पाए होंगे कि राजस्थान में सीनियर टीचर की परीक्षा के लिए आवेदन कैसे किया जाता है और किस प्रकार आप आसानी से घर बैठे इस नौकरी के लिए आवेदन करके तैयारी करके इस नौकरी को प्राप्त कर सकते हैं अगर सजा की गई जानकारी लाभदायक लगती है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें। 

Similar Posts

अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
हमारे साथ जुड़ कर पैसा कमाने के लिए व्हाट्सप्प पर जुड़े Join Now
लैटस्ट खबर और रोचक जानकारी के लिए टेलग्रैम पर जुड़े Join Now