Sapne mein Chipkali Dekhna – सपने मे छिपकली देखने का मतलब जानिए

अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
हमारे साथ जुड़ कर पैसा कमाने के लिए व्हाट्सप्प पर जुड़े Join Now
रोचक जानकारी और हमारे साथ पैसा कमाने के लिए ुड़ेे Join Now

Sapne mein Chipkali Dekhna – आमतौर पर घर की दीवार या किसी खिड़की दरवाजे के पीछे छिपे आपने छिपकली को जरूर देखा होगा। घर में छिपकली का होना शुभ नहीं माना जाता है, मगर छिपकली घर में बढ़ रहे कीड़े मकोड़ों को खत्म करती है इस वजह से इस पर ज्यादा लोगों का ध्यान नहीं जाता। लेकिन कई बार ऐसा होता है जब हम सोते हुए अपने सपने में छिपकली देखते है। अब सपने हमें आने वाले भविष्य के लिए आगाह करते है इसलिए Sapne mein Chipkali Dekhna या सपने में छिपकली देखने का मतलब जानने के लिए आपको आज का लेख पढ़ना होगा।

Sapne Me Chipkali Dekhne Ka Matlab

आमतौर पर सपने में हम वही देखते हैं जो हमारे साथ और रोजमर्रा के जीवन में घटित होता है। मगर इसके अलावा कई बार सपनों पर हमारा कोई जोर नहीं होता प्रकृति आने वाले भविष्य का एक रूप छोटे-छोटे संकेत के रूप में सपने में प्रस्तुत करती है। इसलिए सपने में छिपकली देखने का मतलब या Sapne mein Chipkali Dekhna कैसा होता है इसे समझने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़ें।

Must Read

Sapne mein Chipkali Dekhna

हिंदू धर्म के स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में छिपकली देखने को शुभ नहीं माना जाता है। छिपकली का सपने में दिखना शुभ संकेत नहीं होता है मगर कभी-कभी कुछ खास लोगों के खास तरीके से देखे गए सपने की वजह से सपने का अर्थ बदल जाता है।

स्वप्न शास्त्र के अनुसार छिपकली को परेशानी का संकेत माना गया है। आर्थिक और शारीरिक परेशानी को सपने में दर्शाने के लिए प्रकृति छिपकली का इस्तेमाल करती है।

इस वजह से छिपकली का देखा हुआ सपना शुभ नहीं होता है अलग अलग परिस्थिति में अलग अलग तरीके से छिपकली देखने का क्या मतलब होता है इसे समझाने के लिए जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है।

Sapne Me Chipkali Dekhne Ka Matlab – सपने में अलग अलग तरीके से छिपकली देखने का मतलब

Sapne Me Chipkali Dekhne Ka Matlab

सपने में छिपकली को कीड़ा खाते देखना

हम सब जानते हैं कि छिपकली कीट पतंग खाती है और छोटे कीड़े मकोड़ों का शिकार करती है। अगर आप सपने में छिपकली को दे सकते हैं जो किसी छोटे कीड़े का शिकार कर रही है या किसी कीट पतंग कुछ खा रही है यह बहुत ही शुभ हो सकता है।

सपने में छिपकली का कीड़ा खाते हुए दिखना एक बहुत बड़ा संकेत है कि आपके घर में बहुत बड़ी आर्थिक दिक्कत आने वाली है। अगर आपने सपने में छिपकली को लेकर शिकार करते या कीड़ा को खाते हुए देखा है तो तुरंत अपनी आर्थिक स्थिति पर गौर करें और पैसों की वजह से आने वाली परेशानी पर जरा गौर करें। इस सपने से प्रकृति आपको संकेत देना चाहती है कि आपके घर में पैसे की दिक्कत हो सकती है।

सपने में छिपकली को पकड़ना

सपने में छिपकली को पकड़ना एक शुभ सपना हो सकता है। हम तौर पर छिपकली का सपना शुभ नहीं होता है मगर जब आप सपने में छिपकली को पकड़ते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप अपने डर पर काबू पा रहे है।

सपने में छिपकली पकड़ने का मतलब है आप अपने बुरी शारीरिक स्थिति या बुरी आर्थिक स्थिति पर काबू पा रहे हैं और धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा। यह एक अच्छा संकेत है जो दर्शाता है कि आप अंदर से मजबूत बन रहे है।

सपने में किसी दूसरे व्यक्ति को छिपकली पकड़ते या मारते देखना

सपने में अगर आपने किसी दूसरे व्यक्ति को छिपकली मारते या छिपकली को पकड़ते देखा है तो यह एक शुभ सपना है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार छिपकली परेशानी का संकेत है अगर कोई दूसरा व्यक्ति आपके घर में छिपकली पकड़ रहा है तो इसका मतलब किसी दूसरे व्यक्ति की मदद से आपके घर की परेशानी दूर हो सकती है।

इस सपने के जरिए प्रकृति आपको संकेत देना चाहती है कि आपको घर की परेशानी को ठीक करने जितना योग्य और निडर बनाने की आवश्यकता है।

सपने में छिपकली को जमीन पर चलते देखना

अगर सपने में अपने छिपकली को दरवाजे से घर में घुसते हुए देखा है तो यह एक बहुत बुरा सपना है। सपने में छिपकली को चलकर घर में घुसते देखने का मतलब है कि आपके घर में बहुत बड़ी परेशानी आने वाली है।

इस सपने से प्रकृति आपको सतर्क करने का प्रयास कर रही है और आपको बता रही है कि घर में बहुत बड़ी परेशानी आने वाली है जिसके लिए आपको पहले से तैयार रहने की जरूरत है। आपको इस तरह की परेशानी से लड़ने योग्य बनना होगा और घर के सभी सदस्यों के साथ मिलकर आने वाली परेशानी का सामना करना होगा।

सपने में छिपकली का ऊपर गिरना

अगर सपने में छिपकली आप पर गिरती है तो यह एक अशुभ सपना है। सपने में छिपकली का आप पर गिरने का मतलब है कि आपके दुश्मन आप पर घात लगाकर हमला करने वाले है। आप को सतर्क रहने की आवश्यकता है इस सपने का तात्पर्य है कि आपको बहुत जल्दी अपनों के वजह से नुकसान हो सकता है।

स्वप्न शास्त्र के अनुसार छिपकली परेशानी और शारीरिक व आर्थिक दुख का संकेत है। अगर सपने में आप पर छिपकली गिरती है तो इसका मतलब है कि आपके ऊपर बहुत बड़ा संकट आने वाला है और यह आपके किसी दुश्मन की वजह से आएगा जिस वजह से आपको सतर्क रहना चाहिए।

सपने में छिपकली का भागना

अगर आपने सपने में छिपकली को दीवार पर से भागते हुए देखा है तो यह एक शुभ सपना है। सपने में छिपकली का दीवार पर से भागना देखना एक शुभ सपना है इसका मतलब है कि आपको बहुत जल्दी नौकरी या व्यवसाय में तरक्की मिलने वाली है।

इस सपने का अर्थ है कि आपके जीवन की आर्थिक या शारीरिक परेशानी डरकर आपसे भाग रही है और आप अपने जीवन में तरक्की करने के लिए तैयार है। सपने में अगर छिपकली को दीवार पर से भाग कर छुपते हुए आपने देखा है तो इसका मतलब है कि आपको बहुत जल्दी आपके कार्य के क्षेत्र में तरक्की मिलने वाली है। 

Disclaimer

हमने आपको सपने से जुड़ी जो भी जानकारी दी है यह केवल विश्वसनीय सूत्रों पर आधारित है। इन सभी जानकारियों की पूर्ण तरह असत्य होने की हम गारंटी नहीं लेते है। इस लेख के जरिए हम केवल आपको सपने में दिखने वाले चीजों का अर्थ समझाने का प्रयास कर रहे है, इसलिए आप दी गई जानकारी का कैसे इस्तेमाल करते हैं इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार है।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको Sapne mein Chipkali Dekhna कैसा होता है और सपने में छिपकली देखने का क्या मतलब होता है इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से छिपकली के सपने में देखने का अर्थ समझ गए होंगे। अगर यह देखा आपको लाभदायक लगा है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
हमारे साथ जुड़ कर पैसा कमाने के लिए व्हाट्सप्प पर जुड़े Join Now
लैटस्ट खबर और रोचक जानकारी के लिए टेलग्रैम पर जुड़े Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *