The Total Money Makeover PDF in Hindi – यह एक बहुत ही पावरफुल किताब है जिसके बारे में आपको पढ़ना चाहिए। इस किताब को पढ़कर आप आसानी से समझ सकते हैं कि जीवन में सफल होने के लिए किन चीजों की आवश्यकता है। इस लेख में The Total Money Makeover PDF in Hindi के बारे में जानकारी दी गई है। इस किताब को पढ़कर आप समझ सकते हैं कि खर्चा कैसे करना चाहिए और अपना पैसा कैसे बचना चाहिए।
इस किताब के जरिए लिखा किया समझने का प्रयास कर रहे हैं कि अगर सही समय पर सही तरीके से पैसा बचाया जाए तो पूरी स्थिति में वह काम आता है। लेखक बताते हैं कि आज के समय में लोग ज्यादा पैसा कमाने के पीछे भागते हैं लेकिन अगर वह पैसा कमाने पर जितना ध्यान देते हैं उसका आधा ध्यान अगर वह पैसा बचाने पर देंगे तो जीवन और खुशहाल हो सकता है। अगर आप पैसे को सही तरीके से बचाना कब से बाहर निकलना और पैसे को वक्त के साथ बढ़ाने की रणनीति को समझना चाहते हैं तो इस किताब को जरूर पढ़ें।
Book Name | The Total Money Makeover PDF in Hindi |
Author | Not Known |
Publish Date | Not Known |
Language | Hindi (Original in English) |
Publication | Not Known |
Country | India |
Must Read
- The Richest Man in Babylon PDF Download in Hindi
- Think and Grow Rich PDF Download in Hindi
- The Big Short PDF Download in Hindi
The Total Money Makeover PDF in Hindi
यह एक बहुत ही बेहतरीन किताब है जो आपको फाइनेंशियल नॉलेज देती है और आपको पैसे बचाने और पैसे खर्च करने में निपुण बनती है। इस किताब को सभी बच्चों के द्वारा पढ़ना चाहिए ताकि वह अपने जीवन में पैसा कमाने और पैसे बचत करने की प्रक्रिया को समझ सके। Dave Ramsey इस किताब के पहले अध्याय में बताते हैं कि किस तरह इमरजेंसी का पैसा बचाकर रखा जाता है।
इसके बाद लेखक क्या समझाने का प्रयास करते हैं कि फिजूल खर्च को किस तरह से मैनेज किया जाता है अगर आप अपने फिजूल खर्च को कम करने की कोशिश करें तो पाएंगे की जरूरत की चीजे ज्यादा बेहतर बन पाएगी। इसके बाद लेखक बताते हैं कि अगर आप किसी कर्ज में फंसे हुए हैं तो उस कर्ज से बाहर कैसे निकाला जाता है।
इन सभी चीजों को इस किताब में बहुत अच्छे से बताया गया है अगर आप इसे अच्छे से समझाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और The Total Money Makeover PDF in Hindi Download करें।
The Total Money Makeover Book में क्या लिखा है?
इस The Total Money Makeover PDF in Hindi को अलग-अलग अध्याय में विभाजित किया गया है और हर चैप्टर में अलग-अलग प्रकार की जानकारी दी गई है जो आपके फाइनेंशियल स्थिति को बेहतर बनाएगा।
आपातकालीन स्थिति के लिए पैसा जमा कैसे करते हैं
लेखक बताते हैं कि आपातकालीन स्थिति के लिए जब आप पैसा बचाते हैं तो यह बचत नहीं होता है। अलग-अलग लाइफ मैगजीन और मनी मैगजीन के अनुसार हर व्यक्ति के जीवन में 78% संभावना होती है कि वह बहुत बुरी स्थिति में फंसेगा जहां उसका बचाया हुआ सारा पैसा खत्म हो सकता है।
इसी वजह से अपनी कमाई के शीर्ष पर पहुंचने के लिए लेखक बताते हैं कि आपको अपनी कमाई के अनुसार कुछ हिस्सा आपातकालीन स्थिति के लिए बचा कर रखना चाहिए। वह कहते हैं कि अगर आप अच्छा पैसा कमाते हैं तो आपको कम से कम ₹100000 आपातकाल स्थिति के लिए बचा कर रखना चाहिए। यह पैसा आपको वक्त के साथ धीरे-धीरे बढ़ाना चाहिए। सरल शब्दों में आपको अपनी कमाई का 10% हर महीने आपातकालीन स्थिति के लिए जमा कर देना चाहिए और बाकी बचे हुए पैसे में से बचत के बारे में सोचना चाहिए जिस बजट का इस्तेमाल आप घर बनाने और गाड़ी खरीदने जैसे कार्य के लिए करेंगे। हमेशा याद रखिए आपातकालीन स्थिति में जमा किया हुआ पैसा हॉस्पिटल जाने वाला है और वक्त के साथ अस्पताल की रेट तेजी से बढ़ रही है।
अपने सबसे छोटे कर्ज से शुरुआत करें
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल साधारण हो चुका है हम जितना ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं हम उतना ज्यादा कर्ज में गिरते जाते है। इसलिए आपको क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से बचना चाहिए, वह बताते हैं कि अगर आप कर्ज में गिरे हुए हैं तो आपको सबसे छोटे कर्ज के भुगतान से शुरू करना चाहिए। देखिए कि आपका सबसे छोटा कर्ज कौन सा है और उसे सबसे पहले भर दीजिए।
आपके बचत में इतना पैसा होना चाहिए की 3 महीने बैठकर खा सकें
लोगों को लगता है कि घर बनाने के लिए थोड़ा सा पैसा जमा कर लिए तो वह बचत सबसे अच्छा है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आज के जमाने में तीन से चार महीना खर्च का पैसा आपके बैंक में होना चाहिए यह दिखाता है कि आप कितने ज्यादा आजादी के हकदार होंगे।
अचानक से आपकी नौकरी जा सकती है और नौकरी खत्म होने के बाद घर चलाने के लिए आपके पास पर्याप्त पैसा होना चाहिए इसके लिए आपको बचत बहुत मजबूत रखना होगा। बचत तब होता है जब निर्धारित पैसे को किस तरह से बचाया जाए कि आप धीरे-धीरे कम से कम तीन से चार महीने का पूरा खर्च बिना किसी तनख्वाह के निकल सकें। ऐसा करने के बाद आप ज्यादा रिस्क लेने के लायक हो जाएंगे और अपने जीवन को और बेहतर बना पाएंगे।
The Total Money Makeover PDF Book में इस तरह के अलग-अलग बहुत सारे टिप्स दिए गए हैं जिसे पढ़कर आप आसानी से अपने जीवन में फाइनेंशियल सिक्योरिटी प्राप्त कर सकते हैं और अपने जीवन को बेहतर बना सकते है।
निष्कर्ष
इस लेख में The Total Money Makeover PDF in Hindi के बारे में जानकारी दी गई है जिसे पढ़कर आप खर्च करना पैसा बचाना और अन्य प्रकार आ सकते है। अगर यह जानकारी आपको लाभदायक लगी है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।