Anushka Sen Net Worth – अपने अनुष्का सेन को अलग-अलग युटुब म्यूजिक वीडियो और टीवी सीरियल में देखा होगा। यह एक उभरती हुई कलाकार है जिन्हें आने वाले समय में एक प्रचलित बॉलीवुड स्टार के रूप में देखा जा रहा है। अनुष्का सेन बचपन से ही छोटे-मोटे कैरेक्टर कर रही थी। लेकिन इन्हें ख्याति और वास्तविक turning point “बालवीर सीरियल” के किरदार से मिला है।
यह एक बहुत ही talented actress है। बीते कुछ समय में सोशल मीडिया पर इतनी प्रचलित हुई है कि currently इंस्टाग्राम पर 40M+ followers हो गए है। यह Top 10 Favourite Young TV Actress की लिस्ट में सबसे ऊपर आती है।
अगर हम इनके उम्र की बात करें तो वर्तमान समय में यह महज 20 वर्ष की है। इनकी खूबसूरती और प्रचलित को देखते हुए अगर आपके मन में यह ख्याल आता है कि 20 की आयु में इन्होंने किस प्रकार 15 करोड़ की संपत्ति खड़ी की और अपना एक अलग पहचान बनाया है तो आज इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
Anushka Sen Net Worth
आज के समय में अनुष्का सेन हर महीने 15 लाख से ज्यादा की कमाई करती है। उनकी खूबसूरती और टैलेंट को देखते हुए अलग-अलग सीरियल में काम करने का मौका मिला है। वह अपनी प्रचालिता के कारण हर एपिसोड का 1.5 लाख रुपए चार्ज करती थी। पर उन्होंने 2021 में खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में काम किया जिसमें हर एपिसोड के ₹500000 चार्ज किए।
अभी उनका चार्ज हर एपिसोड के लिए ₹500000 होने वाला है। इसके अलावा अलग-अलग म्यूजिक वीडियो में भी काम करती है और इंस्टाग्राम पर भी रेगुलर कंटेंट अपलोड करती है। इस तरह अनुष्का सेन टीवी के साथ-साथ इंस्टाग्राम और यूट्यूब से भी काफी अच्छी कमाई करती है।
Anushka Sen TV Income
अनुष्का सेन ने अपने टीवी करियर की शुरुआत “महाकुंभ” और “तू सो ना साकी” जैसे सीरियल से किया था। लेकिन उन्हें अपने टीवी करियर में सफलता “बालवीर” के सीरियल से मिली है। इसके बाद 2020 में झांसी की रानी और 2021 में अपना टाइम आएगा का सीरियल किया जिसमें वह और प्रचलित हो गई।
इसके बाद उन्होंने अलग-अलग म्यूजिक वीडियो टीवी सीरियल में काम किया। वह “खतरों के खिलाड़ी सीजन 11” का हिस्सा भी रही। 30 मार्च को ZEE 5 पर एक शो आया जिसका नाम AM I Next था, इसमें उन्होंने अपना उत्तर प्रदर्शन किया है।
सबसे पहले वह एक सीरियल में किस एपिसोड का ₹100000 लेती थी लेकिन आज के समय में वह किसी भी सीरियल में एक एपिसोड का ₹500000 लेती है।
Anushka Sen Instagram Income
आज इंस्टाग्राम बड़े से बड़े सेलिब्रिटी के लिए एक कमाने का जरिया बन चुका है। इंस्टाग्राम में कैसा प्लेटफार्म है जहां आप स्पॉन्सरशिप और एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छी कमाई कर सकते है। अनुष्का सेन अपने Brand Value को बना कर रखने के लिए इंस्टाग्राम पर काफी active है।
Collaboration | Reel Collab – 6 Lakhs (approx) |
Sponsorship | 5 to 7 Lakhs (according to brand) |
Affiliate | 1 Lakhs (approx) |
Instagram Ads | 1 Lakhs (approx) |
Selling Products and Services | 1 Lakhs (approx) |
अनुष्का सेन इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप या कोलैबोरेशन से ज्यादा पैसा कमाती है। कुछ विश्वास नहीं है सूत्रों के मुताबिक, किस तरह के पोस्ट के लिए वह कितना पैसा चार्ज करती है इसकी सूची नीचे दी गई है –
Here are the costs for Collab & Sponsor
- Instagram reels – 6 to 7 Lakhs
- Instagram normal post – 5 Lakhs to 6 Lakhs
- Instagram story – 2 Lakhs to 4 Lakhs
इस तरह अनुष्का सेन 12 से 15 Lakh रुपए हर महीने इंस्टाग्राम से कमाती आती है।
Anushka Sen YouTube Income
अपने यूट्यूब चैनल पर अनुष्का सेन vlog और अलग-अलग प्रकार की चीज अपलोड करती है। इस प्रक्रिया में वह काफी अच्छा पैसा कमाती है और यह मुख्य पैसा युटुब एड से आता है। कुछ विश्वास नहीं है सूत्रों के मुताबिक अपने यूट्यूब से अनुष्का सेन दो लाख से ₹300000 तक कमाती है।
अनुष्का सेन अभी क्या कर रही है?
अनुष्का सेन अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग वीडियो और फोटो अपलोड करते रहती है। उनके इंस्टाग्राम अपडेट से पता चला है कि अभिनेत्री अभी South Korea के Seoul में है। वह अपने नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और mayanmar brand ambassador (Lu Kang) से उनकी मीटिंग हुई है।
हालांकि आप अभिनेत्री के खूबसूरत फोटो और उनकी लाजवाब एक्टिंग को अलग-अलग वीडियो में देख सकते हैं जिससे जुड़े कुछ लिंक और जानकारी को ऊपर साझा किया गया है।