Ankit Baiyanpuria Income

Ankit Baiyanpuria Income, Net Worth & Earning 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Ankit Baiyanpuria Income

Ankit Baiyanpuria Income – इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ट्रेंडिंग वीडियो देखने वालों ने अंकित बैयांपुरिया का नाम सुना होगा। “राम राम भाई सरेने ने” डायलॉग इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ट्रेडिंग चल रहा है। Ankit Banpuriya अपने 75 Days Hard Challenge के कारण जाने जाते है। इस चैलेंज के दौरान उन्होंने अपनी Daily Routine को इंस्टाग्राम रील्स में दिखाया था। आज हम आपको Ankit Baiyanpuria Income 2023 के बारे में बताने जा रहे है। अंकित बेनीपुरिया का इनकम सोर्स क्या है और वह इंस्टाग्राम से कितना कमाते है या एक पोस्ट का कितना लेते है के बारे में विस्तार से बताया गया है।

अंकित बैयांपुरिया जी हरियाणा के सोनीपत जिले में आने वाले बैयांपुर गांव से ताल्लुक रखते है। वह एक किसान थे और जोमैटो में काम करते थे। लेकिन अपने 75 Hard Challenge की videos के कारण वो Indian Sensational Body Builder बन पाए है। आज Ankit Baiyanpuria महीने के लाखो रुपए अलग अलग सोर्स से कमाते है।

Ankit Baiyanpuria कौन है?

अंकित बैयांपुरिया एक सफल बॉडीबिल्डर और इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर है। उनका जन्म 31 अगस्त 1998 को हरियाणा के सोनीपत में हुआ था। वर्तमान समय में वह 25 वर्षीय बॉडीबिल्डर है जो अपने 75 हार्ड चैलेंज के कारण प्रचलित हुए है। उनके फिटनेस को देखते हुए बड़ी-बड़ी कंपनियों ने उन्हें मॉडल के रूप में भी कार्य करने का मौका दिया है। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी उन्हें 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती के अवसर पर मिलने के लिए बुलाया था।

Name of Character Ankit Baiyanpuria
Real Name Ankit Singh 
Famous for 75 Days Hard Challenge 
Date of Birth 31 August 1998
Place of Birth बयानपुर,सोनीपत , हरयाणा
Nationality Indian 
Religion Hinduism 
Income 30 Lakhs Annually (Approx)
WorkYouTube – 1.7 Million SubscriberInstagram – 4.5 Million Followers 
College Maharshi Dayanand University 
Wife Unmarried 

Ankit Baiyanpuria Income

अंकित भयनपुरिया जी इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर काफी प्रचलित है। इस वजह से उनके कमाई के बहुत सारे जरिए बन चुके है। यूट्यूब पर प्रचार के जरिए वह पैसा कमाते हैं जिनकी कमाई ₹70000 से ₹80000 प्रति माह तक होती है। जिसके जरिए प्रतिवर्ष 9 लाख रुपए तक होती है। इसके अलावा अलग-अलग लोगों के साथ इंस्टाग्राम पर कॉलेब करते हैं जिसके जरिए प्रतिवर्ष 4 से 5 लाख रुपए कमाते है। इसके जरिए वह 10 से 12 लाख रुपए प्रति वर्ष Brand Endorsement से कमाते है। इस तरह अंकित जी वर्तमान समय में साल भर के ₹30 लाख से ₹35 लाख रुपए के आसपास कमाते हैं।

हाल ही में Muscleblaze नाम की कंपनी के साथ उन्होंने एक ऐड शूट भी किया था। जिसके लिए उन्हें काफी अच्छे पैसे मिले थे आगे चलकर वह और अलग-अलग प्रचार करने वाले हैं जिसके जरिए उनकी कमाई तेजी से बढ़ाने वाली है।

Income Source Per Month Annually 
YouTube (1.7 Million)$800 to $1000 = ₹80,000 to ₹1,00,000₹10 लाख
Instagram (4.5 Million)₹20,000 to ₹30,000 per post
₹50,000 Home Page Handle Promotion 
₹3 लाख + ₹6 लाख = ₹8 लाख
Other Sources ₹50,000₹6 लाख

Ankit Baiyanpuria Per Month Income 

अंकित बैयांपुरिया का मुख्य काम इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड करना है। इंस्टाग्राम पर अलग-अलग लोगों के साथ कॉलाब और ब्रैंड प्रमोशन के जरिए पैसा मिलता है। यूट्यूब पर उनके चैनल पर ऐड आता है जिससे वह पैसा कमाते है।

यूट्यूब उन्हें पर मंथ $800 से $1000 तक पेमेंट करता है। इंस्टाग्राम पर हर महीने ब्रांड प्रमोशन नहीं करते हैं लेकिन आमतौर पर कोलैब या ब्रांड प्रमोशन में से एक होता है जिसके लिए उन्हें ₹50000 से ₹100000 तक मिलते हैं।

इसी के साथ उनके पर मंथ (Ankit Baiyanpuria Per Month Income) ₹1,50,000 से ₹2,00,000 तक होती है।

Ankit Baiyanpuria Earning Sources

जैसा कि हमने आपको बताया अंकित जी अलग-अलग तरीके से पैसा कमाते है। प्रचार प्रमोशन इंस्टाग्राम यूट्यूब कोलैबोरेशन इस तरह की सभी चीजों को मिलाकर उनका पैसा आता है। आजकल इंटरव्यू के जरिए भी उन्हें पैसा आ रहा है। हम उनके पैसा कमाने के कुछ प्रचलित सोर्स को नीचे सूचीबद्ध कर रहे हैं – 

Ankit Baiyanpuria Instagram Earning

Ankit Baiyanpuria Instagram Earning

अंकित सिंह जी का वर्तमान समय में इंस्टाग्राम पर 6.5 Million Followers है। उन्होंने अब तक 1703 पोस्ट किए है। अपने इंस्टाग्राम के में हैंडल पर वह मसल ब्लेज का प्रमोशन करते हैं जिसके लिए वह काफी अधिक पैसा चार्ज करते है। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर किसी भी प्रोडक्ट के प्रमोशन से जुड़ा पोस्ट करने लिए ₹20000 से ₹30000 तक चार्ज करते है।

अगर हम Muscleblaze के मेन हैंडल पर होने का पैसा जोड़े तो अंदाजन ₹50000 महीना और अन्य प्रमोशन पोस्ट जो महीने में 2 से 3 बार करते है। कुल मिलाकर ₹80000 से ₹100000 तक का इंस्टाग्राम से कमा लेते हैं।

Ankit Baiyanpuria YouTube Earning

जिसका यूट्यूब पर एक मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो जाता है वह अलग-अलग प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए ₹100000 से ₹500000 तक का चार्ज करते है। अंकित बैयांपुरिया जी भी एक यूट्यूब वीडियो प्रमोशन के लिए ₹100000 तक लेते हैं। इसके अलावा यूट्यूब के ऐड से $1000 तक की अर्निंग होती है, जो ₹80000 होती है।

इसका मतलब यूट्यूब से अंकित बैयांपुरिया जी ₹180000 से ₹200000 तक कमाते है।

Ankit Baiyanpuria Affiliate and Sponsorship Earning

Ankit Baiyanpuria Affiliate and Sponsorship Earning

अंकित जी की सबसे ज्यादा कमाई स्पॉन्सरशिप से होती है। वर्तमान समय में वह स्पॉन्सरशिप के जरिए और अलग-अलग इंटरव्यू के साथ-साथ एफिलिएट के जरिए ₹50000 महीना तक कमा लेते है। आमतौर पर किसी भी स्पॉन्सरशिप या लिंक एफिलिएट के जरिए उन्हें ₹40000 से ₹50000 तक की कमाई हो जाती है।

किसी के साथ इस इनकम सोर्स के जरिए वह साल में ₹5 लाख से ₹600000 तक कमाते है।

इस तरह वह हर महीने ₹250000 रुपए से ₹300000 तक कमाते हैं जो साल में 30 लख रुपए के आसपास हो जाता है। यह धीरे-धीरे बढ़ रहा है और आने वाले कुछ समय में लोगों का यह मानना है कि वह सबसे ज्यादा कमाने वाले इनफ्लुएंसर बन जाएंगे।

Ankit Baiyanpuria Interview

अलग-अलग चैनल पर अंकित जी इंटरव्यू दे रहे हैं उनका एक प्रचलित इंटरव्यू नीचे सूचीबद्ध किया गया है – 

Ankit Baiyanpuria Social Media Account

Facebook Click Here 
Instagram Click Here 
Twitter Click Here 
YouTube Click Here 

Ankit Baiyanpuria Caste

जात न पूछो साधु की पूछ लीजिए ज्ञान, मोल करो तलवार का पड़न रहन दो म्यान।

लेकिन बहुत सारे लोग अंकित जी के अलग नाम के कारण उनके जाति को जानने का प्रयास कर रहे है। आपको बता दे Ankit Baiyanpuria का असली नाम अंकित सिंह है। जो हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं और उनकी जाति प्रजापति कास्ट है।

Ankit Baiyanpuria Car Collection

अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब के वीडियो पर कभी भी अंकित जी ने अपनी गाड़ियों का प्रदर्शन नहीं किया है। इसके अलावा अपनी गाड़ी के बारे में कभी भी जानकारी नहीं दी है इस वजह से इसके बारे में उचित जानकारी मौजूद नहीं है अतः उनके पास वर्तमान समय में कोई गाड़ी नहीं है ऐसा मान रहे हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में Ankit Baiyanpuria Income और वह इंस्टाग्राम और यूट्यूब से कितना कमाते हैं इसके बारे में भी जानकारी दी गई है। अगर साझा की गई जानकारी आपको लाभदायक लगती है और आप अंकित जी की पूरी कमाई को अच्छे से समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Similar Posts