Think and Grow Rich PDF in Hindi | सोचिए और अमीर बनिए पढिए

Think and Grow Rich PDF in Hindi
अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
हमारे साथ जुड़ कर पैसा कमाने के लिए व्हाट्सप्प पर जुड़े Join Now
रोचक जानकारी और हमारे साथ पैसा कमाने के लिए ुड़ेे Join Now

Think and Grow Rich PDF in Hindi – सोचिए और अमीर बनिए नेपोलियन हिल के द्वारा लिखी गई एक बेहतरीन किताब है। इस किताब को 1937 में नेपोलियन हिल ने अपने अनुभव के आधार पर लिखा था। उन्होंने बताया कि इस किताब को लिखने के दौरान वह 100 से अधिक करोड़पति लोगों से मिले उनका इंटरव्यू लिया और उनके व्यक्तित्व को समझने का प्रयास किया। उन्होंने इसमें कदमदार कम प्रक्रिया बताइ है जिसके जरिए आप करोड़पति लोगों की आदत और सोच को अपने जीवन में अपना सकते हैं और परेशानियों को उसे नजरिए से देख सकते हैं जिसके जरिए आपको पैसे मिलेंगे।

इस Think and Grow Rich PDF in Hindi की शुरुआत में ही आपको पता चलता है कि कितने सारे लोग इस किताब को पढ़कर अपने जीवन में सफल हो पाए है। इसमें किसी भी प्रकार के माइंडसेट और व्यक्तित्व की बात नहीं की गई है, आपको Step by Step तरीका बताया गया है जिसे आप रोज पालन करेंगे और धीरे-धीरे आप एक करोड़पति व्यापारी की तरह सोचने लगेंगे।

Think and Grow Rich PDF in HindiOverview

Book NameThink and Grow Rich PDF in Hindi
Author Nepolean Hill
Publish Date1937
Language Hindi (Original in English) 
Publication Not Known 
Country India 

Must Read

Think and Grow Rich PDF in Hindi

Think and Grow Rich का अलग अलग भाषा में ट्रांसलेशन किया गया है। करीब 10 साल तक यह किताब विश्व की सबसे अधिक बिकने वाली किताब में शामिल थी। आज भी अपने जीवन में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए यह किताब महत्वपूर्ण मानी जाती है।

सोचिए और अमीर बनिए को पढ़कर आप समझ सकते हैं कि अमीर बनने से पहले सोच कैसा रखना चाहिए। इस किताब में लेखक केवल पैसे कमाने की बात नहीं कर रहे हैं वह बताते हैं कि अपने जीवन में हर तरह की सफलता को प्राप्त करना एक वास्तविक सफलता है।

सोचिए और अमीर बनिए की किताब में लेखक आपको एंड्रयू करनेगी, थॉमस अल्वा एडिसन, और हेनरी फोर्ड जैसे उसे जमाने के महान करोड़पतियों के जीवन से प्रेरणा लेकर समझाते है। इसमें आपको शुरू से ही पैसा कमाने के लिए सही तरीके के बारे में बताया जाता है और 13 दिन का कार्य भी दिया जाता है जिसे लंबे समय तक पालन करना बहुत ही मुस्किल होता है।

Think and Grow Rich Topics

First Topic – इस किताब में सबसे पहले लेखक इच्छा की बात करते हैं कि करोड़पति बनने का पहला सफल इच्छा से शुरू होता है। बहुत सारे लोगों को केवल फिल्म और सिनेमा देखकर करोड़पति बनने का मन करता है अन्यथा उनके अंदर से कोई इच्छा नहीं आती है। इसलिए आपको सबसे पहले अपने अंदर अमीर बनने की एक इच्छा को पैदा करना है।

Second Topic – इसके बाद लेखक आपको बताते हैं कि विश्वास दूसरी चीज है। विश्वास को समझने के लिए वह बहुत अच्छा उदाहरण देते है। विश्वास का मतलब है कि आपको पूरी तरह से विश्वास होना चाहिए कि आप एक दिन करोड़पति बनेंगे ही। ऐसा करने पर आप अपने जीवन में बहुत सारे अवसर ढूंढ पाएंगे इसके लिए भी वह तरीके बताते हैं।

Third Topic – इसके बाद लेखक आपको अवसर को कैसे ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए इस्तेमाल किया जाए इसके बारे में बताते है। नेपोलियन हिल समझते हैं कि किस तरह अमेरिका में सोने की खुदाई का क्रेज शुरू हुआ था जिसमें बहुत सारे लोगों ने सोने की खुदाई करके खूब सारा पैसा कमाया था। मगर इस पूरे प्रोसेस में जो व्यक्ति सबसे अमीर हुआ था वह फावड़ा बेचने वाला था। इसलिए आपको किसी भी ट्रेंड के पीछे भागने से पहले प्लेटफार्म को अच्छे से समझना चाहिए और खुद दूसरों के लिए पैसा कमाने का जरिया बनना चाहिए।

Fourth Topic – इसके बाद लेखक कहते हैं कि आपको इमेजिन करना चाहिए कि आप एक करोड़पति है। इसी अध्याय में वह 13 दिन के एक वर्कशॉप की बात करते हैं जिसमें वह तेरा कार्य देते हैं और सभी पाठकों से अनुरोध करते हैं कि हर कार्य को रोजाना करें। उन 13 कार्यों को रोजाना 21 दिन तक करना है इसके बाद आप अपने जीवन में बदलाव देखेंगे और अपने सोच में पैसा कमाने की एक तीव्रता को महसूस करेंगे।

इस तरह लेखक कुछ ऐसी प्रैक्टिकल बातों को आपके समक्ष रखते हैं जो आपके जीवन को पूरी तरह से बदल कर रख देगा। पूरे किताब को अच्छे से पढ़कर उसे समझना एक कोर्स के जैसा है जिसमें आपको काफी ज्ञान की आवश्यकता है।

Think and Grow Rich Book कैसे मिलेगा?

  • आप इस बुक को ऊपर बताए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
  • आप इस किताब को किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन प्लेटफार्म से खरीद सकते है।
  • बहुत सारे ऑडियो बुक प्लेटफार्म भी मौजूद है जहां से आप इस किताब का ऑडियो सुन सकते हैं।
  • ऊपर दिए गए पीएफ के बटन पर क्लिक करके आप इस किताब को अपने मोबाइल में सेव करके रख सकते हैं।

निष्कर्ष

आज इस लेख में Think and Grow Rich PDF in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है जिसे पढ़कर आप आसानी से अमीर बनने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं और इस किताब को अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है।

अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
हमारे साथ जुड़ कर पैसा कमाने के लिए व्हाट्सप्प पर जुड़े Join Now
लैटस्ट खबर और रोचक जानकारी के लिए टेलग्रैम पर जुड़े Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *