Kali Chalisa Pdf Free Download – घर में सुख समृद्धि के लिए मां काली का आशीर्वाद बहुत जरूरी है। अगर आप मां काली या भोलेनाथ के भक्त है तो आपको काली चालीसा के साथ पूजा जरूर करनी चाहिए। जैसा कि हम सब जानते हैं भगवान भोलेनाथ की पत्नी मां पार्वती का एक रूप मां काली भी है। घर में सुख शांति और समृद्धि को बरकरार रखने के लिए मां काली की पूजा करना आवश्यक है।
हमने आपको काली चालीसा के बारे में कुछ जानकारी दी है जिसे पढ़कर आप आसानी से काली पूजा कर सकते है। अक्टूबर के महीने में काली पूजा के दिन काली चालीसा के साथ मां काली की पूजा कर सकते है। इसके अलावा अगर आप मां काली के भक्त हैं तो आपको रोज काली चालीसा के साथ पूजा करनी चाहिए। इसलिए Kali Chalisa Pdf Free Download का लिंक नीचे दिया गया है।
Must Read
Kali Chalisa Pdf Free Download
शास्त्रों के अनुसार मां काली को सुख शांति और समृद्धि के लिए प्रसन्ना करने हेतु आपको काली चालीसा के साथ पूजा करना चाहिए। काली चालीसा मां काली की पूजा की एक प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया में आपको बताया गया है कि मां काली की पूजा कैसे की जाती है और किस प्रकार आप अपने आराध्य देवी मां काली को खुश कर सकते है।
मां काली को प्रसन्न करने के लिए आपको काली चालीसा का पीडीएफ प्रारूप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उसमें दी गई चौपाई दोहे और चलीसा को पढ़कर पूजा करना होगा। काली चालीसा के साथ मां काली की रोजाना पूजा करने पर आपके घर में सुख शांति और बरकत बनी रहती है।
काली चालीसा को पढ़ना चाहिए?
मां काली की पूजा करने वाले हर भक्त को काली चालीसा पढ़ कर पूजा करना चाहिए। इसके बावजूद काली चालीसा के जरिए पूजा करने की कुछ खास विधि नीचे बताई गई है।
- अगर आप अपने घर में धन सुख शांति समृद्धि और हर तरह की गलतफहमी को दूर करना चाहते हैं तो आपको काली चालीसा के साथ मां काली की पूजा करनी चाहिए।
- इसके अलावा अपने जीवन में तरक्की प्राप्त करने के लिए भी काली चालीसा के साथ मां काली की पूजा करनी चाहिए।
- हम सब जानते हैं मां पार्वती का रूद्र रूप मां काली है अर्थात शक्ति की देवी के रूप में हम मां काली को जानते हैं और अपने सभी दुश्मनों का नाश करने और कार्य क्षेत्र में तरक्की प्राप्त करने के लिए काली चालीसा के साथ पूजा करना चाहिए।
काली चालीसा कब पढ़ना चाहिए?
काली चालीसा को पढ़कर पूजा करना बहुत ही आसान है। आपको मां काली की पूजा कब करनी चाहिए और काली चालीसा को पढ़ना चाहिए इसकी जानकारी सूचीबद्ध की गई है –
- अगर आप मां काली के भक्त है तो आपको रोज सुबह उठकर नहाकर काली चालीसा के साथ मां काली की पूजा करनी चाहिए।
- मां काली की रोजाना पूजा करने से आप जीवन में तरक्की प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको सारे त्यौहार के दिन मां काली की पूजा करनी चाहिए।
- मां काली की पूजा आप तो भभूत काला कपड़ा और काली चालीसा के साथ कर सकते हैं जिससे मां काली प्रसन्न होती है।
Kali chalisa lyrics in Hindi
अगर आपके पास काली चालीसा को डाउनलोड करके पढ़ने का टाइम नहीं है तो नीचे दिए गए Kali Chalisa को पढ़कर आप अपनी पूजा कर सकते हैं –
|| दोहा ||
जयकाली कलिमलहरण, महिमा अगम अपार ।
महिष मर्दिनी कालिका , देहु अभय अपार ॥
|| चौपाई ||
तुमरो भेषा ॥
कलुआ भैंरों संग तुम्हारे । अरि हित रूप भयानक धारे ॥
सेवक लांगुर रहत अगारी । चौसठ जोगन आज्ञाकारी ॥
त्रेता में रघुवर हित आई । दशकंधर की सैन नसाई ॥
खेला रण का खेल निराला । भरा मांस-मज्जा से प्याला ॥
रौद्र रूप लखि दानव भागे । कियौ गवन भवन निज त्यागे ॥
तब ऐसौ तामस चढ़ आयो । स्वजन विजन को भेद भुलायो ॥
ये बालक लखि शंकर आए । राह रोक चरनन में धाए ॥
तब मुख जीभ निकर जो आई । यही रूप प्रचलित है माई ॥
बाढ्यो महिषासुर मद भारी । पीड़ित किए सकल नर-नारी ॥
करूण पुकार सुनी भक्तन की । पीर मिटावन हित जन-जन की ॥
तब प्रगटी निज सैन समेता । नाम पड़ा मां महिष विजेता ॥
शुंभ निशुंभ हने छन माहीं । तुम सम जग दूसर कोउ नाहीं ॥
मान मथनहारी खल दल के । सदा सहायक भक्त विकल के ॥
दीन विहीन करैं नित सेवा । पावैं मनवांछित फल मेवा ॥
संकट में जो सुमिरन करहीं । उनके कष्ट मातु तुम हरहीं ॥
प्रेम सहित जो कीरति गावैं । भव बन्धन सों मुक्ती पावैं ॥
काली चालीसा जो पढ़हीं । स्वर्गलोक बिनु बंधन चढ़हीं ॥
दया दृष्टि हेरौ जगदम्बा । केहि कारण मां कियौ विलम्बा॥
करहु मातु भक्तन रखवाली । जयति जयति काली कंकाली ॥
सेवक दीन अनाथ अनारी । भक्तिभाव युति शरण तुम्हारी ॥
निष्कर्ष
आज इस लेख के हमने आपको Kali Chalisa Pdf Free Download के बारे में विस्तार से बताया है जिसे पढ़कर आप समझ सकते हैं कि काली चालीसा को कब पढ़ना चाहिए और किस प्रकार काली चालीसा पढ़कर आप मां काली की पूजा कर सकते है। अगर हमारे द्वारा साझा जानकारियों को पढ़ कर आप Kali Chalisa Pdf Free Download को समझ पाए हैं और प्राप्त कर पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।