दुकान मे बरकत लाने के उपाये | 12 Dukan Me Barkat Ke Upay

अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
हमारे साथ जुड़ कर पैसा कमाने के लिए व्हाट्सप्प पर जुड़े Join Now
रोचक जानकारी और हमारे साथ पैसा कमाने के लिए ुड़ेे Join Now

Dukan Me Barkat Ke Upay – अगर आपके मन में यह सवाल आता है कि आप अपने दुकान में सबसे अच्छी क्वालिटी के समान रखते हैं और पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम करते हैं उसके बाद भी आपके दुकान की बरकत क्यों नहीं हो रही है। तो बता दे कि किसी दुकान की बरकत को पाने के लिए Dukan Me Barkat Ke Upay को वास्तु शास्त्र में कुछ खास तरीके से बताया गया है। इस लिए आज कुछ दुकान में बरकत के टोटके के बारे में भी जानकारी दी गई है।

Dukan Me Barkat Ke Upaye

दुकान की बरकत करने के लिए आपको कुछ खास वास्तु शास्त्र के उपाय को समझना बहुत जरूरी है। कई बार दुकान में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन पर हमारा ध्यान नहीं होता है और उस वजह से प्रकृति की नेगेटिव एनर्जी आपके दुकान में बढ़ जाती है। इस वजह से आज के लेख में दिए गए दुकान में बरकत के उपाय को पढ़े और समझे। 

Must Read

Table of Content hide

दुकान में बरकत क्यों नहीं हो रही है?

कई बार हमारे मन में यह सवाल आता है कि दुकान में ईमानदारी से काम करने और सबसे अच्छी क्वालिटी का सामान देने के बावजूद दुकान की बरकत क्यों नहीं हो रही है? तो ऐसा हो सकता है कि आपने कुछ छोटी मोटी मगर खास चीजों को नजरअंदाज किया है जिसके बारे में बताया गया है – 

दुकान को एक निश्चित समय पर खोलने या बंद करने की परंपरा का न पालन करना

हमारे पूर्वजों ने कई सालों से इस प्रथा का पालन किया है। लगभग सभी बड़े बूढ़ों के जरिए आप ने यह सुना होगा कि अपने धंधे का एक निश्चित समय रखे। असल में धंधा को चलाने या ना चलाने में आपका समय बहुत मायने रखता है। 

याद रहे आपके दुकान की बरकत ना होने का कारण आपका समय पर दुकान ना खोलना और दुकान खोलने में आनाकानी करने से हो सकता है।

दुकान में मकड़ी के जाले लगना 

 घर की औरत है अक्सर घर के मकड़ी के जाले को साफ करती रहती है। मकड़ी का जाला या किसी अन्य प्रकार की गंदगी लक्ष्मी को दूर करती है। लगभग सभी वास्तु शास्त्र के जरिए यह समझाया गया है कि अपने पैसे आने या पैसे रखने के स्थान को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए।

अगर आपके दुकान में मकड़ी का जाला लग रहा है या दुकान की साफ-सफाई सही तरीके से नहीं हो रही है तो दुकान की बरकत ना होने का यह एक बड़ा कारण हो सकता है। आपका दुकान एक ऐसा स्थान है जो घर में लक्ष्मी को आकर्षित करने का कार्य करता है। इस वजह से आपको अपने दुकान को साफ सुथरा रखना चाहिए और उसमें किसी प्रकार का मकड़ी का जाला लगने नहीं देना चाहिए।

दुकान की तरक्की पर नजर लगने के कारण

अगर आप की दुकान पहले अच्छी चल रही थी तो इसका मतलब है कि किसी व्यक्ति को आप से जलन हुई है और उसने आपके दुकान पर नजर लगाया है। बुरी नजर पत्थर को भी पानी बना देती है इस वजह से हमें अनावश्यक तरीके से अपनी बढ़ाई नही करनी चाहिए। ऐसा हो सकता है कि आपके दुकान की तरक्की देखकर लोगों ने उस पर नजर लगा दिया हो जिस वजह से आपकी दुकान की बरकत रुक गई है।

दुकान में वास्तु दोष होना

अगर आपके दुकान में बरकत नहीं हो रही है तो इसमें वास्तु दोष का कारण भी हो सकता है। वास्तु दोष तब होता है जब आप की वस्तु प्रकृति में मौजूद एनर्जी को सही तरीके से अब्जार्ब नहीं कर पाती है और नेगेटिव एनर्जी का शिकार हो जाती है।

दुकान के वास्तु दोष का इलाज तब वह पाएगा जब आप अपने दुकान में रखी हुई वस्तु या दुकान की दिशा के दोष को सही कर पाएंगे। इसके बारे में वास्तु शास्त्र से जुड़ी जानकारी बताई गई है।

Dukan Me Barkat Ke Upay | दुकान में बरकत के टोटके

अगर आपने दुकान में बरकत ना होने के कारण को अच्छे से समझ लिया है तो अब आपको कुछ ऐसे उपाय या दुकान में बरकत के टोटके (Dukan Me Barkat Ke Upay) के बारे में समझना होगा जिससे आपके दुकान में बरकत हो पाएगी। इसलिए दुकान में बरकत के उपाय की सूची नीचे प्रस्तुत की गई है उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।

दुकान में बरकत के लिए धनिया की कटोरी का उपाय

दुकान में बरकत के टोटके

अगर आप अपनी दुकान में बरकत चाहते हैं तो धनिया की कटोरी का उपाय एक प्रचलित टोटका माना जाता है। इसके लिए आपको चांदी की कटोरी में थोड़ा-सा गोटा धनिया लेकर इसमें माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की छोटी मूर्ति की स्थापना करनी है।

इसके लिए सुबह-सुबह आपको अपना दुकान खोलना है और जिस तरह आप साधारण भगवान की पूजा करते हैं वैसे एक पूजा करें और उसके बाद चांदी की एक छोटी सी कटोरी में कुछ गोटा धनिया भरकर उसमें माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की छोटी-छोटी मूर्ति को स्थापित करें। अब इस मूर्ति के मुख्य को पूर्व दिशा की ओर मुड़ कर रख दें और इस कटोरे की रोज पूजा करें।

दुकान में बरकत के लिए मिट्टी के बर्तन के उपाय

दुकान में बरकत के टोटके

अगर आपका दुकान नहीं चल रहा है और आप अपने दुकान में बरकत चाहते हैं तो इसके लिए आपको चार मिट्टी के बर्तन लेकर आना है। उसमें जौ, पीला सरसों, हरा गोटा धनिया, और काला तिल दुकान के किसी कोने में चारों बर्तन रखकर उसका पूजा करें।

ध्यान रहे आपको दुकान के किसी कोने में इस बर्तन को इस तरह रखना है कि उस पर किसी का पैर ना लगे। इसके बाद आपको इस मिट्टी के बर्तन की सामग्री को एक साल बाद पानी में विसर्जित कर देना है। 8 से 10 महीने मिट्टी के बर्तन में इन सभी सामग्री को रखने से आपको दुकान में बरकत का असर दिखने लगेगा। यह सभी सामग्री माता लक्ष्मी को आकर्षित करती हैं इस वजह से दुकान में कभी भी धन की कमी नहीं होगी और आप जल्दी जल्दी तरक्की कर पाएंगे।

दुकान में बरकत के लिए नींबू और हरी मिर्च टांगे

दुकान में बरकत के टोटके

दुकान की तरक्की के लिए आपको नींबू और हरी मिर्च टांगना चाहिए। आपने जरूर नींबू और हरी मिर्च अलग-अलग दुकान पर लगा हुआ देखा होगा। नींबू और हरी मिर्च किसी भी दुकान की बरकत के लिए बहुत जरूरी होता है। आज दुकान के दरवाजे पर टांगने के लिए बाजार में आपको नींबू और हरी मिर्च मिल जाएगा मगर बाजार से आपको नींबू और हरी मिर्च की ताबीज नहीं खरीदनी है क्योंकि यह काम नहीं करता है।

आप को बाजार से 1 नींबू और 7 हरी मिर्च खरीद कर लाना है। उसके बाद एक काला धागा में इन सबको एक ताबीज की तरह बांध देना है। ध्यान रहे घर की बेटी या किसी औरत के हाथ से आप इस ताबीज को बनवाएं उसके बाद शनिवार के दिन शाम को सूरज डूबते वक्त इस ताबीज को अपने दुकान के मुख्य दरवाजे के बीचो बीच टांग दें। इस टोटके से आपके दुकान पर लगी हुई सभी बुरी नजर हट जाएगी और आपके दुकान में तेजी से बरकत होने लगेगी।

दुकान के बरकत के लिए पान और पीपल के पत्ते का टोटका

दुकान में बरकत के टोटके

अगर आप अपने दुकान में बरकत चाहते हैं और अपनी दुकान को चलाने के लिए कोई उपाय ढूंढ रहे है, तो इसके लिए आप 8 पान के पत्ते और 5 पीपल के पत्ते टांटी सहित एक लाल धागे से ताबीज के रूप में बांधकर दुकान के पूर्व दिशा की ओर टांग दें।

इस तरीके से आपके दुकान में बरकत होने लगेगी ध्यान रहे यह उपाय आपको शुक्रवार के शाम के दिन करना है। शुक्रवार के दिन आपको लाल धागे में पान के पत्ते और पीपल के पत्ते को अच्छी तरह ताबीज का रूप देकर अपने दुकान में पूरब दिशा की ओर बांध देना है और धीरे-धीरे आपको बरकत का असर दिखने लगेगा।

दुकान में बरकत के लिए पान के पत्ते का उपाय

दुकान में बरकत के टोटके

आपने देखा होगा कि पूजा पाठ में पान का पत्ता इस्तेमाल किया जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार भी पान के पत्ते को बहुत ही शुभ माना गया है। अगर आपकी दुकान पर कोई बुरी नजर लगी होगी जिस वजह से आपकी बरकत रुकी हुई है तो पान का पत्ता का है यह उपाय आपको करना चाहिए।

इसमें आपको रविवार के दिन एक पान का पत्ता लेकर दुकान में जाना चाहिए और पूरे दिन उसे अपने गल्ले पर रखना चाहिए। उसके बाद शाम के वक्त इसे किसी मंदिर में चढ़ा देना चाहिए। ऐसा आप पांच रविवार करें उसके बाद आपको अपनी दुकान में बरकत दिखने लगेगी और आपके दुकान पर लगी हुई सभी बुरी नजर हट जाएगी।

दुकान में बरकत के लिए सफेद सरसों का उपाय 

दुकान में बरकत के टोटके

सफेद सरसों महालक्ष्मी का संकेत होता है अगर आप अपने दुकान में सफेद सरसों का उपाय करते हैं तो बहुत जल्दी आपको बरकत मिलने लगती है और आपका दुकान आ अच्छा चलने लगता है। सफेद सरसों के उपाय के अनुसार आपको थोड़ा सा सफेद सरसों पूजा करने के बाद अपने दुकान के दहलीज के किसी कोने में रख देना है।

दुकान के दहलीज के कोने में थोड़ा सा सफेद सरसों आपके दुकान के लिए बरकत को आकर्षित करेगा और आपका दुकान बेहतर चलने लगेगा। इसलिए दुकान में बरकत के लिए आप थोड़ा सा सफेद सरसों का इस्तेमाल जरूर करे।

दुकान की बरकत के लिए स्वास्थिक उपाय

दुकान में बरकत के टोटके

दुकान की बरकत के लिए स्वास्तिक उपाय बहुत ही जरूरी है। आपको अपने दुकान के गल्ले और मुख्य दरवाजे पर हल्दी और सिंदूर एक स्वास्तिक बनाना चाहिए। जिसकी पूजा आपको रोजाना गुड़ और चने की दाल से करना है। 1 हफ्ते तक पूजा करने के बाद इस गुड़ और चने की दाल को किसी मंदिर में चढ़ा दें।

इस तरह हर हफ्ते स्वास्तिक की पूजा करके आप अपने दुकान में मां लक्ष्मी को आमंत्रण दे सकते हैं और धीरे-धीरे अपने दुकान की बरकत का अनुभव कर सकते हैं।

दुकान की तरक्की का उपाय – लक्ष्मी विष्णु की पूजा

Dukan Me Grahak Lane Ka Upaye

अगर आप दुकान में बरकत चाहते हैं तो दुकान में बरकत का उपाय एक यह भी है कि आपको अपने दुकान में रोज मां लक्ष्मी और विष्णु की पूजा करनी है। दुकान की तरक्की और दुकान की बरकत के लिए आपको रोजाना मां लक्ष्मी और विष्णु जी की छोटी छोटी मूर्ति दुकान में रखकर उसकी पूजा करनी है। इस तरह आप धीरे-धीरे दुकान में तरक्की कर पाएंगे। 

दुकान की बरकत के लिए आपको रोज पूजा करना है और अपनी दुकान में साफ-सफाई बनाए रखना है। किसी भी बरकत का उपाय बिना साफ सफाई के काम नहीं करता है इस वजह से आपको दुकान में अच्छा साफ सफाई रखना है और जितनी बेहतर साफ सफाई होगी आप बरकत के उपाय का उतना बेहतर असर देख पाएंगे।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमें आपको बताया कि दुकान की बरकत का उपाय क्या है (Dukan Me Barkat Me Upay) और किस तरह दुकान की तरक्की के लिए आप वास्तु शास्त्र में दिए हुए कुछ उपायों का पालन करके तरक्की प्राप्त कर सकते है। अगर आपको यह लेख लाभदायक लगता है तो इस लेख को अपने मित्रों के साथ साझा करे और अपने विचार कमेन्ट मे बताए।

अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
हमारे साथ जुड़ कर पैसा कमाने के लिए व्हाट्सप्प पर जुड़े Join Now
लैटस्ट खबर और रोचक जानकारी के लिए टेलग्रैम पर जुड़े Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *