Rinku Singh Batting – वर्ल्ड कप के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया का T20 सीरीज शुरू हुआ है। 23 नवंबर से चल रहे इस T20 सीरीज के पिछले मैच में रिंकू सिंह ने ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली है जिसे ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी कभी भूल नहीं पाएंगे। रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर के 9 गेंद में 31 रन मारे हैं। आपको बता दे रिंकू सिंह का मैच में स्ट्राइक रेट 344 रन का रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा T20 मुकाबला हुआ, इसमें रिंकू सिंह ने ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है कि सभी फैंस का दिल जीत लिया है। जिस तरह आईपीएल के मुकाबले में रिंकू सिंह ने एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया था बिल्कुल वैसा ही नजर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के T20 सीरीज में देखने को मिला है। रिंकू सिंह ने 9 गेंद में 31 रन मारा है उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए हैं।
रिंकू सिंह का कोहराम
भारत-ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले के 19वीं ओवर में रिंकू सिंह का कोहराम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर बरसा है। उन्होंने सीन एबट के ओवर में 25 रन बटोरे हैं।
रिंकू सिंह को पहली बॉल जब डाला गया तो वह हल्का वाइड हो गया। वह गेंद जब दोबारा डाली गई तो उस पर कोई रन नहीं बना, सीन को लगा कि उन्होंने रिंकू को चपेट में ले लिया है यह आखिरी ओवर था लेकिन रिंकू सिंह आखिरी ओवर में धमाल मचाने के कारण ही जाने जाते हैं।
जैसे ही रिंकू सिंह के आगे अगली गेंद डाली गई उन्होंने धुआंधार दनदनाता हुआ छक्का लगाकर सीन एबट का मुंह बना दिया। इसके बाद लगातार दो चौके लगाए जिससे यह बात साफ हो गई कि रिंकू सिंह आखिरी ओवर पर खेलने वाले बहुत बड़े एक्सपर्ट हैं।
जिस तरह ओवर की शुरुआत बाउंड्री से हुई थी उसी तरह अंतिम गेंद पर भी एक दनदनाता हुआ छक्का लगाकर उन्होंने ओवर की समाप्ति की। सीन एबट के ओवर में उन्होंने कुल 25 रन बिटोरा थे।
भारत में इस T20 मुकाबले में बने 235 रन
T20 मुकाबले में 200 का आंकड़ा पार करना एक बहुत धमाकेदार बल्लेबाजी का सबूत होता है। कुछ ऐसा ही कारनामा भारतीय बल्लेबाजों ने करके दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले T20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने मात्र चार विकेट गंवाकर 235 रन का बड़ा स्कोर t20 मुकाबले में खड़ा किया।
टॉस हारने के बाद भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंद में 53 रन मारे है। इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंद में 58 रन मारे है। इसी के साथ ईशान किशन ने भी 32 गेंद में 52 रन की पारी खेली है।
वहीं भारतीय बल्लेबाजों की धुआंधार पारी को रोकने का प्रयास कर रही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में नाथन एलिस का नाम सबसे ऊपर आ रहा है क्योंकि उन्होंने ही भारत के तीन बड़े बल्लेबाजों को आउट किया है। उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने एक विकेट लिया है।