Rohit & Iyer Out: छक्के चौकों की बारिश रते हुए रोहित शर्मा आउट

Rohit & Iyer Out
अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
हमारे साथ जुड़ कर पैसा कमाने के लिए व्हाट्सप्प पर जुड़े Join Now
रोचक जानकारी और हमारे साथ पैसा कमाने के लिए ुड़ेे Join Now

Rohit & Iyer Out – रोहित शर्मा इस मैच में शुरुआत से ही काफी एग्रेसिव खेल रहे थे। उन्होंने लगातार छक्के चौकों की बारिश कर दी थी और इस वजह 9 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 76 रन हो गया है। लेकिन अपने 47 रन के योगदान के बाद रोहित शर्मा आउट हो चुके हैं। इस मैच में रोहित शर्मा ने तीन छक्के और चार चौकों की एक जबरदस्त पारी खेली है। उन्होंने मात्र 31 गेंद में 47 रन की पारी खेली है।

इस जबरदस्त रन रेट के बाद रोहित शर्मा का विकेट सभी दर्शकों को पूरी तरह से मायूस कर चुका है। एक छक्का मारने के चक्कर में बाल काफी ऊपर चली गई और गैलन मैक्सवेल की बॉल पर हेड ने कैच कर लिया और रोहित शर्मा का विकेट गिर गया है।

Must Read – Shubman Gill का विकेट भारत को पहला झटका, मगर रोहित की जबर्दस्त बल्लेबाजी जारी 

छक्के चौकों की बारिश करते हुए रोहित शर्मा की विकेट गिरी

जिस तरह न्यूजीलैंड के मैच के दौरान इंडिया टीम के हिटमैन 47 रन की पारी खेल कर आउट हुए थे। बिल्कुल उसी तरह मात्र 31 बॉल में 47 रन की जबरदस्त तीन छक्के और चार चौकों की पारी खेल कर रोहित शर्मा टीम इंडिया से आउट हुए हैं।

इस वजह से रोहित शर्मा का इस मैच में बहुत ही बेहतरीन योगदान रहा है। लेकिन इसके बाद भी फंस बहुत मायूस हुए हैं और वर्ल्ड कप के मैच को लेकर काफी परेशान बैठे हुए हैं। अब वर्ल्ड कप की पूरी जिम्मेदारी विराट कोहली श्रयेष अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों पर टिकी हुई है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप चल रहा है जिसमें इंडिया का दो विकेट गिर चुका है। 

श्रयेष अय्यर का विकेट भी गया

अय्यर ने आते ही मैच में एक जबरदस्त चौका लगाया उसके बाद छक्का मारने के चक्कर में कमेंट्स ने अय्यर को आउट कर दिया।

अय्यर काफी जबरदस्त और एग्रेसिव खेलने के मूड में आए थे। उन्होंने आते ही एक जबरदस्त चौका लगाया उसके बाद स्टॉक करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अचानक बेड से लगकर बाल ऊपर उठ गया और विकेटकीपर ने कैच कर लिया।

वर्तमान समय में 11 ओवर खत्म होने के बाद 82 रन पर 3 विकेट गिरा है।

अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
हमारे साथ जुड़ कर पैसा कमाने के लिए व्हाट्सप्प पर जुड़े Join Now
लैटस्ट खबर और रोचक जानकारी के लिए टेलग्रैम पर जुड़े Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *